Pune: नीरा देवघर बांध में कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग पानी में डूबे, एक व्यक्ति की बाल-बाल बची जान
पानी में डूबी कार (Photo Credits: Twitter)

पुणे (Pune) से वरंधा घाट होते हुए महाड जा रही एक कार नीरा देवघर बांध (Neera Deoghar Dam) के जलग्रहण क्षेत्र में गिर गई. इस कार में सवार एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया, लेकिन तीन अन्य लोग बांध में डूब गए और उनकी तलाश जारी है. यह घटना शनिवार सुबह की है. संबंधित रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे जिले में भूस्खलन में बढ़ोतरी हुई है. घाट के शीर्ष पर भारी बारिश हो रही है, इसलिए पुणे-रायगढ़ जिले को जोड़ने वाला वरंधा घाट यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन फिर भी कुछ नागरिक अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से सफर कर रहे हैं. शनिवार को इसी कोशिश में 3 डूब गए.

शनिवार की सुबह पुणे से वरंधा घाट होते हुए कोंकण जा रही एक कार नीरा देवघर बांध में गिर गई. बताया जा रहा है कि इस कार में कुल 4 लोग सवार थे, जिनमें 3 पुरुष और 1 महिला थी. इन सभी में से एक को बचा लिया गया, जबकि अन्य तीन के बांध में डूबने की आशंका है. यह भी पढ़ें: Ahmedabad Boat Capsize Video: अहमदाबाद की साबरमती नदी में नौकायन के दौरान पलटी नाव, देखें हादसे का वीडियो

दुर्घटनाग्रस्त कार पुणे के रावेत की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचा. फिलहाल बांध में डूबे 3 यात्रियों की तलाश जारी है. वरंधा घाट पुणे से भोर होते हुए रायगढ़ जिले के महाड तक राज्य राजमार्ग पर 20 किमी लंबी पहाड़ी सड़क है. घाट सह्याद्रि की ऊर्ध्वाधर चोटी पर कावला किले को दो भागों में विभाजित करता है और कोंकण में उतरता है.

यह घाट महाड से 25 किमी, पूर्व में पुणे से 110 किमी दूर है. वरंधा घाटरा में वाघजई माता का मंदिर भी है. यहां से घाटी और झरनों का खूबसूरत नजारा दिखता है. कोंकण की ओर 3000 फीट गहरी घाटी में बस्तियों के साथ बेहद ऊबड़-खाबड़ घाटियां हैं.