देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए हमारे देश के जवान जान की बाजी लगा देते हैं. पुलवामा जैसे आतंकी हमले हो या पडोसी मुल्कों के साथ युद्ध, सेना के जवान देश की रक्षा के लिए प्राण की आहुति दे देते हैं. उनके शहीद होने के बाद उनका परिवार टूट जाता हैं. ऐसे में अगर आप उनके परिवार वालों की मदद करना चाहते हैं तो आप अपने फोन में 'भारत के वीर' ऐप इनस्टॉल कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये आप देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को आर्थिक मदद कर सकते हैं. आप bharatkeveer.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी अपना योगदान दे सकते है.
बता दें कि भारत के वीर' देश के शहीदों के परिजनों को सीधे मदद देने की इच्छा रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक उपक्रम है. अप्रैल 2017 को लांच किए गए 'भारत के वीर' पोर्टल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीएपीएफ कर्मियों की जानकारी दी गई होती है. इसके लॉन्च के बाद से इस साल 2 फरवरी तक इसमें CRPF के 205 शहीदों को शामिल किया जा चुका है और अब तक इसके कोष और शहीदों के परिजनों को 45.32 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. ऐसा भी बताया जाता है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह के बाद गृह मंत्रालय ने ये ऐप बनाया था.
यह भी पढ़े: यूपी के 12 जवान शहीद, योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, परिजनों को 25-25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देंगे
ज्ञात हो कि गुरुवार को को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए हैं. इस अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान को 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' की सूचि से बाहर कर दिया है. जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले के एक दिन बाद हुई सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया.
ऐप पर ऐसे करें मदद:
आप अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप ओपन करने के बाद आपको देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों की लिस्ट दिखेगी. आप जिस जवान को मदद करना चाहते हैं उसकी तस्वीर पर क्लिक कर मदद कर सकते हैं.
वेबसाइट पर ऐसे करें सहायता:
पहले आपको https://bharatkeveer.gov.in/ पर जाना होगा. यहां Contribute To का आप्शन होगा. इसपर क्लिक कर सभी शहीद जवानों की फोटो और वे कहाँ शहीद हुए उसकी जानकारी आएगी. साथ ही 'I Would Like To Contribute' का बटन आएगा. इस बटन पर क्लिक कर सकते हैं.