पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन, अब भी लोगों में रोष भरा पड़ा है. किसी न किसी तरीके से लोग अपना गुस्सा उतारने की कोशिश कर रहे हैं. मोहाली में प्राइवेट इंजीनियरिंग का छात्र कॉलेज जा रहा था. कॉलेज जाने के लिए उसने ऑटो पकड़ी उसी दौरान उसे घर से फोन आ गया. वो कश्मीरी भाषा में फोन पर बात करने लगा. जैसे ही ऑटो रुका वहां खड़े लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. कुछ राह चलते लोगों ने उसे बचाया. पीड़ित छात्र ने अपने दोस्त को कॉल किया, दोस्त ने उसे सोहना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में इलाज के दौरान बयान में युवक से जब पूछा गया कि उसे चोट कैसे लगी? उसने बताया कि सीढ़ी से गिरने पर उसे चोट लगी. दो बार दिए गए बयान में युवक ने एक जैसा ही बयान दिया. पुलिस वालों ने युवक का भरोसा जितने की कोशिश की ताकि वो सही बयान दे सके लेकिन छात्र ने अपना स्टेटमेंट नहीं बदला. पूछताछ के बाद पता चला कि युवक क्वेस्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज का फाइनल ईयर का छात्र है. उसका नाम मोहम्मद विकास मलिक है.
आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों और लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं. कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं. कश्मीरी छात्रों पर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 10 राज्यों को नोटिस जारी किया. इसके बाद भी कश्मीरी लोगों पर हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं.