जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुद्दसिर को मार गिराया
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद से भारतीय सेना (Indian Army) आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है. कश्मीर घाटी में जैश के आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने जैश के कमांडर मुद्दसिर खान (Mudasir Khan) को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आतंकी मुद्दसिर ने ही पुलवामा हमले के लिए बारूद पहुंचाया था. सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तरल में के पिंगलिश में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था, उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

तलाशी अभियान के दौरान उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई. त्राल मुठभेड़ में रविवार रात सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्‍मद के तीन आतंकियों को ढेर किया. सुरक्षाबलों को इनके शव भी बरामद हुए हैं. साथ ही इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिला है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं सुरक्षाबलों और पुलिस ने स्‍थानीय लोगों को एनकाउंटर की जगह से दूर रहने की सलाह दी है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: घाटी में लोकसभा के साथ नहीं होंगे विधानसभा चुनाव

सुरक्षाबलो का कहना है कि एनकाउंटर की जगह पर विस्‍फोटक समेत अन्‍य खतरे हैं. साथ ही पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज किया है. बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों ने पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर आत्‍मघाती हमला किया था. इसमें 40 जवान शहीद हुए थे.