पुडुचेरी: उप राज्यपाल किरण बेदी और सीएम वी. नारायणसामी ने लोगों को दी 73वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
उप राज्यपाल किरण बेदी व वी. नारायणसामी (Photo Credits Facebook)

पुडुचेरी: पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने केन्द्र शासित प्रदेश के लोगों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बधाई संदेश में कहा, ‘‘हमारा देश लगातार मजबूत, आत्मनिर्भर और ज्यादा एकीकृत हुआ है, हमारे नेताओं के सुशासन और लोगों की अथक मेहनत को इसका श्रेय जाता है, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. ”

बेदी ने पुडुचेरी के 58वें ‘डी ज्यूरे ट्रांसफर डे ऑफ पुडुचेरी’ के लिए भी लोगों को शुभकामनाएं दीं. यह 16 अगस्त को मनाया जाता है. उन्होंने कहा,‘‘ आइये, पुडुचेरी को हरा-भरा, स्वच्छ, पानी से भरपूर, स्वस्थ और समृद्ध बनाने का संकल्प लें.’’

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘ लोगों को दूर करने की कोशिश करने वाली ताकतों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। हमें विभाजित करने वाली और शासन की इच्छा रखने वाली ताकतों की पहचान करनी चाहिए और हर किसी को विभाजनकारी ताकतों को दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। ’’