Delhi Metro Stations: दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, केस दर्ज
Delhi Metro Station Photo Credits: Twitter

नई दिल्ली, 27 अगस्त: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर रविवार को खालिस्तान समर्थक नारे दिखाई दिए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है नारे सात से अधिक मेट्रो स्टेशनों और एक सरकारी स्कूल के पास भी दिखाई दिए. यह भी पढ़े: Viral Video: दिल्ली मेट्रो के स्वचालित दरवाजे से छेड़छाड़ करते दिखे युवक, करोल बाग स्टेशन से वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दीवारों पर लिखे सभी नारे हटा दिए हैं देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाले अपमानजनक नारे शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, पंजाबी बाग, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और नांगलोई मेट्रो स्टेशनों पर दिखाई दिए सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय, नांगलोई की दीवारों पर भी नारे दिखाई दिए

एक पुलिस सूत्र ने कहा कि इनके पीछे खालिस्तानी समर्थक हो सकते हैं। नारों में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नाम का भी उल्लेख किया गया है पुलिस ने कहा कि “मोदी इंडिया ने सिखों का नरसंहार किया", “खालिस्तान रेफरेंडम जिंदाबाद", “दिल्ली बनेगा खालिस्तान" आदि लिखे गए थे

पुलिस ने कहा कि वह अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों और मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है पुलिस ने कहा कि उसने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है और जांच जारी है