यूपी: प्रियंका गांधी ने आपराधिक घटनाओं लेकर सीएम योगी से पूछा सवाल, कहा- क्या सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सीएम योगी पर हमला किया है. उन्होंने सवाल किया है कि यूपी क्या सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

सीएम योगी व प्रियंका गांधी (फाइल फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सीएम योगी पर हमला करते हुए सवाल किया किया है. उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) से पूछा है कि 'पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. लेकिन देखा जा रहा है कि उन अपराधियों के धर पकड़ को लेकर बीजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. ऐसे में क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसको लेकर एक ट्विट किया है. जिसमें उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए इस बात को सवाल करते हुए लिखा है. यह भी पढ़े: अलीगढ़ में ट्विंकल शर्मा के बाद एक और रेप, मासूम बच्ची को 10 रुपये का लालच देकर किया दुष्कर्म

प्रियंका गांधी के इस ट्विट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विट करके जवाब दिया है. यूपी पुलिस के ट्विट में लिखा गया है कि "गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गयी है दो वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ़्तार हुए और 81 मारे गये हैं. रासुका में प्रभावी कार्रवाई कर लगभग 2 अरब की सम्पत्ति जब्त की गयी है. डकैती, हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार पर हमला बोला हो. पिछले हफ्ते ही योगी सरकार से प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सवाल किया था. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में पिछले एक महीने में रेप और दूसरी कई आपराधिक घटनाएं घटित हुए हैं. जिसमें के अलीगढ़ ट्विंकल शर्मा मासूम बच्ची की रेप और हत्या शामिल है. जिस घटना को लेकर पूरे देश को झकझोर रख दिया है.

Share Now

\