भरूच, गुजरात: गुजरात के भरूच जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आप भी सोच पड़ जाएंगे कि ये शिक्षा का मंदिर है या फिर अखाड़ा. इस वीडियो में देख सकते है कि स्कूल के प्रिंसिपल के ऑफिस में प्रिंसिपल और एक शिक्षक के बीच विवाद होता है और इसके बाद प्रिंसिपल शिक्षक की जमकर पिटाई कर देते है. ये घटना का वीडियो देखने के बाद आप को भी लगेगा कि जब स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक ही ऐसे है तो बच्चों को क्या ज्ञान मिलता होगा. ये घटना भरूच के जंबूसर के नवयुग स्कूल की है.
प्रिंसिपल का नाम हितेंद्र सिंह ठाकोर बताया जा रहा है. तो वही शिक्षक का नाम राजेंद्र परमार बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ' एक्स ' पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बताया जा रहा है की प्रिंसिपल को ट्रस्ट की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूली छात्रा के साथ टीचर ने कर दी छेड़खानी, स्कूल पहुंचकर परिजनों ने की जमकर शिक्षक की पिटाई, रत्नागिरी का वीडियो आया सामने
प्रिंसिपल ने शिक्षक की कर दी पिटाई
A school principal in #Gujarat’s #Bharuch district was caught on CCTV slapping a teacher 18 times, triggering an investigation by education authorities.
The incident took place at #NavyugSchool, where Principal #HitendraSinghThakor was seen striking teacher #RajendraParmar. The… pic.twitter.com/c3iVuoyUxt
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 10, 2025
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक़ विद्यार्थियों की शिकायत थी कि शिक्षक परमार गणित और साइंस के विषय ठीक से नहीं पढ़ा रहे थे. जिसको लेकर ऑफिस में मीटिंग बुलाई गई. इस दौरान प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच विवाद हो गया और प्रिंसिपल ने कुर्सी पर बैठे शिक्षक को पैर पकड़कर नीचे खींच लिया और इसके बाद लात और घूसों से शिक्षक की पिटाई कर दी. करीब 18 थप्पड़ शिक्षक को इस दौरान प्रिंसिपल ने लगाएं.
दोनों ने लगाएं एक दुसरे पर आरोप
इस घटना के बाद ट्रस्ट की ओर से प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि शिक्षक और प्रिंसिपल दोनों ने एक दुसरे पर जमकर आरोप लगाएं है. प्रिंसिपल का कहना है कि शिक्षक परमार का स्वभाव क्लास में ठीक नहीं है और वे क्लास में गालीगलौज करते है. इस दौरान प्रिंसिपल ने आरोप लगाया है की शिक्षक विद्यार्थियों को घर पर बुलाते है, तो वही शिक्षक का आरोप है की प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों से खुद के पैर दबवाए.वीडियो के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने घटना की जांच के आदेश दिए.












QuickLY