नई दिल्ली, 9 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले. "
सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली में हुआ था. वह लंबे समय तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं. इस दौरान 2004 और 2009 के लोक सभा चुनावों में लगातार दो बार कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. 2019 के लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव जीती सोनिया गांधी ने पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य कारणों के चलते सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी, लेकिन विगत कुछ महीनों से एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हो गई हैं. यह भी पढ़ें : Lalu family Visit Tirupati Balaji Temple: लालू परिवार ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए, तेजस्वी ने बेटी का मुंडन कराया, शेयर की तस्वीर
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोक सभा की संसद सदस्यता से निष्कासित करने के मसले पर शुक्रवार को सोनिया गांधी सदन के अंदर और बाहर सरकार का विरोध कर रहे विपक्षी दलों का सक्रिय नेतृत्व करती नजर आईं.