बिहार के बरौनी से पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जो आग आपके दिल में लगी है, वही मेरे अंदर भी धधक रही है

पीएम ने यहां पुलवामा हमले में शहीदों को याद करते हुए कहा ये देश आपको नमन करता है. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं देशवासियों के दिल में कितनी आग है जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में है.

बिहार के बरौनी से पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जो आग आपके दिल में लगी है, वही मेरे अंदर भी धधक रही है
पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को बिहार (Bihar) को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी रविवार को पहले पटना हवाई अड्डा पहुंचे और फिर यहां से सीधे बेगूसराय के बरौनी गए. यहां उन्होंने 33 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम यहीं पर 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने करीब एक दर्जन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी के बरौनी में आयोजित समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के शहरी क्षेत्र में 3,200 वर्ग किमी में 9. 75 लाख घरों में पीएनजी तथा वाहनों के लिए सीएनजी आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया जबकि यहां बाढ़, सुल्तानगंज तथा नवगछिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री विभिन्न स्थानों के लिए 1427.14 करोड़ रुपए की लागत से 22 अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. यह भी पढ़ें- भारत ने छीना MFN का दर्जा, बौखलाया पाकिस्तान भी लेगा एक्शन, व्‍यापार में दी गई रियायतें कर सकता है रद्द

पीएम ने यहां पुलवामा हमले में शहीदों को याद करते हुए कहा ये देश आपको नमन करता है. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं देशवासियों के दिल में कितनी आग है जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में है. इसके बाद पीएम ने कहा आज हजारों करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. इसमें पटना शहर को स्मार्ट बनाने से जुड़े प्रोजेक्ट हैं, बिहार के औद्योगिक विकास और युवाओं को रोजगार से जुड़े प्रोजेक्ट हैं और बिहार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने वाली परियोजनाएं शामिल हैं.

पीएम मोदी ने कहा मैं पटनावासियों को बधाई देता हूं, क्योंकि पाटलिपुत्र अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है. 13,000 करोड़ रुपए की इस परियोजना को वर्तमान के साथ भविष्य को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार की विकास यात्रा दो पटरियों पर एक साथ चल रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाएं, औद्योगिक विकास और लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना. उन वंचितों, शोषितों, पीड़ितों का जीवन आसान बनाना जो पिछले 70 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष रहें थे.


संबंधित खबरें

PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

Ashura 2025: पीएम मोदी ने हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को किया याद, कहा- उन्होंने लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों में सच्चाई को बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी 30 साल में घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री, मिला गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी

Black Day in the History of India: 25 जून आपातकाल के 50 वर्ष पुरे- लोकतंत्र का 'Emergency', भारत के इतिहास का सबसे काला दिन

\