गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने गुजरात के जामनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर जम कर हमला बोला है. पीएम मोदी विपक्ष से सवाल करते हुए कहा है कि उन्हें सेना की बातों का भरोसा नहीं है क्या?. बता दें कि विपक्ष पीएम मोदी पर सवाल उठा रहा है. उसका कहना है कि यदि पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक हुआ है तो सरकार देश की जनता के सामने इसका सबूत पेश साझा करे.
पीएम मोदी ने कहा कि देश इस बात पर सहमत है कि आतंक का साया खत्म होना चाहिए. ऐसे में मै विपक्ष के लोगों से सवाल पूछना चाहता हूं, हमारी सेनाओं की बात पर आपको भरोसा नहीं? हमें अपनी सेनाओं पर गर्व होना चाहिए. हम सबको अपनी सेनाओं पर भरोसा करना ही चाहिए. इसके बाद भी कुछ लोग पाकिस्तान के खिलाफ किये गए एयर स्ट्राइक को लेकर सेना पर सवाल उठना चाहते है ? यह भी पढ़े: IAF एयर स्ट्राइक पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- 250 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर
PM Modi in Jamnagar, Gujarat: The nation agrees that the menace of terror has to be eliminated. I want to ask you, don't you trust what our armed forces say? We should be proud of our armed forces. pic.twitter.com/zx71igb81d
— ANI (@ANI) March 4, 2019
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाक आतंकी संघटन जैश मोहम्मद द्वारा आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. शहीद जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 जनवरी को पाकिस्तान के कालकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद से ही पाक्सितान बौखलाया हुआ है. इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तान की वायुसेना की तरफ से कोशिश भी की गई, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका.