नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी को सत्ता से रोकने के लिए राजनीतिक पार्टियां गठबंधन कर रही है. विरोधी पार्टियों द्वारा किए जा रहे गठबंधन (Alliance) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विरोधियों के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को तमिलनाडु (Tamilnadu) के बूथ कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि अगर सरकार इतना खराब काम कर रही है तो फिर इन पार्टियों को गठबंधन की जरूरत क्यों पड़ रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री लगातार बीजेपी विरोधी गठबंधन के खिलाफ हमला कर रहे हैं, शनिवार को उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में एसपी-बीएसपी गठबंधन को ठगबंधन करार दिया था.
पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि हमारे जो विरोधी दोस्त हैं वो बहुत कंफ्यूज़ हैं. वे यह कहने का कोई मौका नहीं छोड़ते कि मोदी बुरा है, सरकार काम नहीं कर रही, यदि उनकी सरकार काम नहीं कर रही है तो फिर इन्हें एकजुट होना क्यों पड़ रहा है. वहीं आगे उन्होंने विरोधियों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ''आज मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि बीजेपी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. ये सिर्फ मोदी या किसी और नेता की वजह से नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की वजह से होगा. अन्य पार्टियों की तरह नहीं खुद के फायदे के लिए बाटों और राजकरों की राजनीति नहीं करते. यह भी पढ़े: BJP को हराने के लिए साथ आए SP-BSP, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव पर मायावती ने ऐसा क्या कहा कि अखिलेश नहीं रोक पाए अपनी हंसी?
PM while interacting with BJP booth-level workers from Tamil Nadu: Our friends in Opposition are anyway a confused lot.They leave no opportunity to say-Modi is bad.Yet, first thing they do is make opportunist alliances with parties they disliked till recently and still do perhaps pic.twitter.com/JvbODJtPZm
— ANI (@ANI) January 13, 2019
सपा बसपा के गठबंधन को बताया था ठगबंधन
बता दें कि सपा बसपा के गठबधन पर पीएम मोदी शनिवार को हमला करते हुए कहा था कि उनके इस गठबधन को ठगबंधन का नाम दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन ''राजनीति विचारों पर की जाती है. गठबंधन विजन पर बनते हैं. लेकिन ये पहला मौका है जब ये सभी राजनीतिक दल सिर्फ एक व्यक्ति को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं. गठबंधन 'मजबूर' सरकार बनाने के लिए एकजुट हो रहा है.''