भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्य के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
नेता ने बताया कि बालाघाट में प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. पिछले तीन दिन में मध्य प्रदेश में मोदी का यह दूसरा दौरा होगा.
भाजपा के स्टार प्रचारक ने रविवार को जबलपुर में एक रोड शो का नेतृत्व किया था. लोकसभा की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. ये निर्वाचन क्षेत्र महाकौशल और विंध्य क्षेत्रों में फैले हुए हैं.
बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा ने वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 28 पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)