प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं मंत्रियों के साथ बैठक, क्या है खास?

आज की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुति भी दी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मुलाकात कर रहें हैं और उनसे सम्बंधित मंत्रालयों की समीक्षा भी कर रहें हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

नयी दिल्ली, 11 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न समूहों में बैठकें कर पिछले दो साल में उनके द्वारा किए गए कामकाज का लेखा जोखा ले रहे हैं. यह जानकारी शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी. सूत्रों के मुताबिक अब तक 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर तीन ऐसी बैठकें हो चुकी हैं. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इन बैठकों में शामिल हुए. तीनों बैठकें पांच घंटे से अधिक समय तक चलीं. UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की PM मोदी के साथ बैठक खत्म, करीब 1 घंटे हुई बातचीत. 

आज की बैठक में  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुति भी दी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मुलाकात कर रहें हैं और उनसे सम्बंधित मंत्रालयों की समीक्षा भी कर रहें हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान मामलों में कमी आने के बाद यह बैठक बुलाई गई थी.

सूत्रों ने बताया कि अभी तक कृषि, ग्रामीण विकास, पशुपालन और मत्स्य, जनजातीय मामलों, शहरी विकास, संस्कृति, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन, नागरिक उड्डयन, रेलवे, खाद्य और उपभोक्ता मामले, जल शक्ति, पेट्रोलियम, इस्पात और पर्यावरण मंत्रालयों के मंत्रियों ओर राज्यमंत्रियों को बैठकों के लिए बुलाया गया था. सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार की बैठकें अभी अगले कुछ और दिनों तक चलेंगी.

इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर उनकी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे तक बैठक चली. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया.

(इनपुट भाषा)

Share Now

\