Milk-Curd Price Hike: महंगाई की मार! कर्नाटक में दूध और दही के दाम 3 रुपये बढ़े
प्रतिकात्मक तस्वीर- दूध और दही (Photo Credits Pixabay)

Milk-Curd Price Hike: कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने सोमवार की मध्यरात्रि से दूध और दही की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध की कीमत प्रति लीटर 37 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है, जबकि दही की कीमत अब 45 रुपये से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है. विशेष दूध की कीमत प्रति लीटर 43 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है, जबकि शुभम दूध की कीमत 46 रुपये और समृद्धि दूध की कीमत 51 रुपये होगी.

किसान लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें अधिक खर्च करना पड़ रहा है, क्योंकि जलवायु परिस्थितियों के कारण घास और चारा महंगा हो गया है. यह भी पढ़े: महंगाई की मार! कल से 2 रुपये लीटर महंगा मिलेगा दूध, Amul और मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ)  के इस फैसले के बाद हालंकि कर्नाटक के आम लोगों की अभी प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उसको देखते हुए यह कह सकते हैं कि उनके ऊपर दूध और दही के दाम बढ़ने से महंगाई की एक और मार पढ़ने वाली है.