LPG Cylinder Price Hike: दिल्ली में 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, कल से लागू होगी बढ़ी हुई नई कीमतें
एलपीजी गैस सिलेंडर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली, 14 फरवरी 2021: देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल-डीजल के साथ ही बढ़ती महंगाई से लोग परेशान थे. कुछ लोगों को छोड़ दें तो आम लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा था. इस बीच उन्हें कल से एक और महंगाई से परेशान होना पड़ेगा. क्योंकि दिल्ली में कल से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं.  बढ़ी हुई नई कीमत आज रात 12 बजे से लागू होगी. मोदी सरकार द्वारा दिल्ली में गैस बढ़ोतरी के फैसले के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत कल से 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी.

सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस के बढ़ते दामों के कारण भारत में भी इसकी कीमत में तेज बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी करना पड़ रहा है. दिल्ली में कल से रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी होने जा रही  हैं. अब से कुछ समय पहले न्यूज एजेंसी एनएनआई की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. यह भी पढ़े: महंगाई की मार! LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

दिल्ली में कल से 50 रुपये गैस होगा महंगा:

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये किया गया था. इसके अलावा दिसंबर 2020 में भी दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. जो एक बार फिर से एक साथ रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं.