President’s Rule in Puducherry: कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद पुडुचेरी में लगा राष्ट्रपति शासन
पुडुचेरी में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार गिरने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.
President’s rule in Puducherry: पुडुचेरी (Puducherry) में कांग्रेस (Congress) की अगुवाई वाली सरकार गिरने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. पुडुचेरी में कांग्रेस नीत वी नारायणसामी (V. Narayanasamy) सरकार गिरने के बाद वहां राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लागू कर दिया गया है. एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
नारायणसामी को पिछले दिनों कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के अल्पमत में आ जाने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. यहां अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता के लिए काम करने में यकीन नहीं रखती है. नारायणसामी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र के साथ असहयोग का रवैया अपनाया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पुडुचेरी में कांग्रेस ने जिस तरह से शासन किया यह राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की कार्यप्रणाली को दर्शाती है. उन्होंने कहा, "अग्रेजों की नीति फूट डालो और शासन करने की थी. कांग्रेस की नीति फूट डालो, झूठ बोलो और शासन करने की है.