राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्‍लेन में हुआ Rudder Fault, स्विट्जरलैंड में 3 घंटे रुकी रही फ्लाइट- एयर इंडिया ने दिए जांच के आदेश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind ) के विमान एअर इंडिया-वन (Air India One flight) में आई तकनीकी खराबी (Rudder Fault) के कारण स्विटजरलैंड (Switzerland) के ज्यूरिख (Zurich) फ्लाइट तीन घंटे तक रुकी रही. इस घटना के बाद एयर इंडिया ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. राष्ट्रपति कोविंद नौ सितंबर से आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर हैं. फ्लाइट में इंजीनियरों को 'रडर फॉल्ट' का पता चला. बोइंग 747 विमान राष्ट्रपति कोविंद को ज्यूरिख से स्लोवेनिया लेकर जाने वाला था. लेकिन तकनीकी खामी के बाद एयर इंडिया ने बोइंग 777 विमान को लंदन में तैयार रखा ताकि उसे ज्यूरिख भेजा जा सके.

बता दें कि एयर इंडिया के विमानों का इस्तेमाल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत वीवीआईपी हस्तियों की यात्रा के लिए किया जाता है. हालांकि एयर इंडिया के इंजीनियरों ने ज्यूरिख में ही इस तकनीकी खामी को दूर कर लिया और कोविंद को लेकर स्लोवेनिया के लिए रवाना हो गया है. राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में थे. वहां से वह स्विटजरलैंड और अंतत: 15 सितंबर को स्लोवेनिया पहुंचें. वह 17 सितंबर को भारत लौटेंगे.

यह भी पढ़ें:- गिरिराज सिंह ने दी सफाई, कहा- नीतीश कुमार बिहार में NDA की तरफ से हैं मुख्यमंत्री, लेकिन इन बातों से होती है तकलीफ

गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ने की अनुमति देने के नई दिल्ली के आग्रह को शनिवार को खारिज कर दिया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से कहा था, भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.