बिलासपुर: केरल में गर्भवती हथिनि को विस्फोटक भरा फल खिलाने के बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से भी हैवानियत का ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश में गर्भवती गाय के साथ ऐसी ही अमानीय घटना घटी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) में कुछ शरारती तत्वों ने गाय को खाने के सामान के साथ विस्फोटक पदार्थ खिला दिया जिससे उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
गाय के मालिक मालिक गुरदयाल सिंह (Gurdial Singh) ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच जारी है. गाय के मालिक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि एक खेत में चरने के दौरान एक गर्भवती गाय के मुंह में विस्फोट हुआ और उससे उसका जबड़ा उड़ गया. गाय को लगी चोट का वीडियो बनाकर उसके मालिक ने शासन-प्रशासन से मदद मांगी है. यह भी पढ़ें- Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में 1 गिरफ्तार, राज्य वन मंत्री ने कहा- जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे.
गाय के मालिक गुरदयाल सिंह ने कहा कि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. गुरदयाल सिंह का आरोप है कि यह हरकत उनके पड़ोसी नंदलाल ने की है. गाय को विस्फोटक खिलाकर वह भाग गया है.
गुरदयाल सिंह द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में, गर्भवती गाय को जबड़े से खून बहता देखा जा सकता है. गाय बुरी तरह जख्मी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 10 दिन पहले की है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और मामले में जांच जारी है.