श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सोमवार को सभी नेटवर्क की पोस्टपेड मोबाइल सेवा (Postpaid mobile services) बहाल कर दी गई. पाबंदियों के चलते बीते 72 दिन से यह सेवा ठप पड़ी थी. सोमवार को दोपहर तक करीब 40 लाख मोबाइल फोन पर पोस्टपेड सेवा काम करने लगी. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) का विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा खत्म किए जाने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों ..जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद पांच अगस्त से यहां पाबंदियां लगा दी गई थी. कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं शुरू होने जा रही है शनिवार को ही सरकारी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोहित कंसल (Rohit Kansal) की तरफ से घोषणा कर दी गई थी.
बता दें कि आने वाले 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे. घाटी में 17 अगस्त तक लैंडलाइन की आंशिक सेवा बहाल की गई थी और चार सितंबर तक करीब 50,000 लैंडलाइन को शुरू करने की घोषणा की गई थी.
Postpaid mobile services restored in the remaining parts of Jammu & Kashmir. Visuals from Srinagar. pic.twitter.com/ncm3NJD1b6
— ANI (@ANI) October 14, 2019
जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा अगस्त मध्य से बहाल हो गई थी. मोबाइल सेवा इससे भी पहले चालू हो चुकी थी. हालांकि दुरुपयोग होने के बाद 18 अगस्त को मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा को फिर से बंद कर दिया गया था.