राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में बारिश के आसार जताए हैं. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज
बारिश (Photo Credits: IANS)

पटना: राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को भी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में बारिश के आसार जताए हैं. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, गया का 22.4 डिग्री और पूर्णिया का 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.

यह  भी पढ़ें : बिहार में बारिश के बाद लुढ़का पारा, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

कुछ क्षेत्रों में तेज हवा चलने तथा मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है. इस क्रम में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 26 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र तक बारिश; जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Rabri Devi's Statement: बोरिंग रोड पर लड़की छेड़ते थे सम्राट चौधरी, मैंने बचपन से देखा है.. पूर्व सीएम राबड़ी देवी का आरोप; VIDEO

Mumbai Heavy Rain Alert: मुंबई में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी, घर में रहने की सलाह

Kal Ka Mausam, 25 July 2025: दिल्ली, उत्तर भारत से लेकर साउथ तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

\