तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अलगे 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु के तटीय जिलों के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के उपमहानिदेशक एस बालाचंद्रन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों में तटीय तमिलनाडु और पड़ोसी पुडुचेरी के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई है.

उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में बना कम दबाव का क्षेत्र कोमोरिन क्षेत्र से अब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है. बालाचंद्रन ने कहा, ‘‘इसके कारण, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई है.’’