Population Control: सरकार कानून से जनसंख्या नियंत्रण नहीं कर सकती- सुब्रमण्यम स्वामी
Subramanyam Swami

पटना, 22 अप्रैल: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी एक कार्यक्रम में भाग लेने के शनिवार को पटना पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार का दावा किया. जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की जरूरत को नकारते हुए कहा कि अगर देश में आर्थिक प्रगति होगी तो जनसंख्या पर खुद नियंत्रण हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने माफियाा अतीक अहमद की हत्या को लेकर भी जवाब दिए. यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Muder: अलकायदा ने दी धमकी- अतीक, अशरफ की हत्या का लेकर रहेंगे बदला; टारगेट पर पीएम मोदी भी

पटना पहुंचे स्वामी से जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. वे मेरे अच्छे मित्र हैं. नीतीश कुमार जेपी मूवमेंट के समय से ही हमारे मित्र हैं. नीतीश कुमार में 2024 में प्रधानमंत्री को टक्कर देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ऐसा कभी नहीं कहा। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मैं आज जब उनसे मिलूंगा तो जरूर इस बारे में पूछ लूंगा.

जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 50 साल पहले जिस रफ्तार से जसंख्या बढ रही थी, उसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रगति से ये अपने आप कम होती जाती है. जनसंखया को कम करने के लिए आर्थिक प्रगति को 10 फीसदी प्रति वर्ष करनी चाहिए जिससे जनसंख्या वृद्धि में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि कोई सरकार इसे नहीं कर सकती है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी इसके लिए कठोर प्रयास किए थे उनकी हालत क्या हो गई.

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होने की बात करते हुए कहा कि अतीक अहमद की हत्या कर दी गई. इस मामले की अब जांच हो रही है. उन्होंने राजधानी पटना में अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारों को लेकर बस इतना ही कहा कि लोकतंत्र हैं तो कोई कुछ भी कह सकता है. नारे लगा सकते हैं. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वे अपना ही बुरा कर रहे हैं.