Delhi Rains Pollution Reduced: देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम में बदलाव के चलते लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. 9 नवंबर की देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई.
पश्चिमी विक्षोभ
दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों के मौसम में आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होती है और यह भी एक ऐसा ही सिस्टम है.पश्चिमी विक्षोभ यानी पश्चिमी देशों से लाया हुआ सिस्टम हमारे देश में सर्दियों के मौसम में बारिश करवाता है, जिसका असर दिल्ली के पॉल्यूशन पर भी देखने को मिल रहा है. Air Pollution: दिल्ली में फूल रही सांस लेकिन पंजाब पर SC के फैसले का भी असर नहीं, खूब जल रही पराली
जिया सराय, मुनिरका और आउटर रिंग रोड से ड्रोन दृश्य
#WATCH | Delhi: National capital witnesses sudden change in weather; received light rainfall.
(Drone visuals from Jia Sarai, Munirka and Outer Ring Road) pic.twitter.com/Kio7GJCq5F
— ANI (@ANI) November 10, 2023
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश हुई।
(वीडियो ITO से है।) pic.twitter.com/JI8sA7gWQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
इस साल पूरे विश्व में एल नीनो का प्रभाव है जिसकी वजह से तापमान अधिक रहा है और एक वजह यह भी है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ मजबूती से भारत की तरफ नहीं आए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 10 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी.
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives light rain
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/YeGPH70uAD
— ANI (@ANI) November 10, 2023
दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव, हल्की बारिश हुई
एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, "बारिश के बाद आज मौसम बेहतर है. पहले हर जगह धुंध थी, लेकिन आज अच्छा है. बुजुर्ग लोगों को अपना ख्याल रखना चाहिए और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना चाहिए..."
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives light rain
A local says, "Weather is better today after the rain. Earlier there was smog everywhere, but today it is good. Elderly people must take care of themselves and come out of the house with masks..." https://t.co/emeG6dM3Bf pic.twitter.com/WImWdwG0pb
— ANI (@ANI) November 10, 2023
10 नवंबर की सुबह हुई बरसात से Delhi-NCR में फैली जहरीली हवा से राहत मिली है. दिल्ली में ऐसे समय में बारिश हुई है जब दिल्ली सरकार 20-21 नवंबर को प्रदूषण से निपटने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने पर विचार कर रही है.