पटना: पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में तीन मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की रैली में बम विस्फोट होने की खबर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दरियापुर निवासी उदयन राय पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप के जरिए राजग की प्रस्तावित रैली में बम विस्फोट होने से संबंधित मैसेज वायरल कर रहा था. इसकी शिकायत एक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य ने पुलिस को दे दी.
पुलिस का एक विशेष जांच दल पूरे मामले की छानबीन कर उदयन तक पहुंच गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उदयन खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बता रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार: कांग्रेस-आरजेडी के महागठबंधन को मायावती ने दिया झटका, किया ये बड़ा ऐलान
कोतवाली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उदयन को व्हाट्सएप से अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि मैसेज में कहा गया था कि रैली में बम विस्फोट होने वाला है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली से पहले सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे, जिनमें छह लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.