UP Budget 2023: योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट, हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज, जाने सभी बड़े ऐलान

बजट में 32721.96 करोड़ की नई योजनाएं शामिल की गई हैं. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव है. ऐसे में इसे राजनीतिक तौर पर भी काफी अहम बजट माना जा रहा है.

(Photo Credit : Twitter)

UP Budget 2023: योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने आज यूपी का बजट पेश किया. प्रस्तुत बजट का आकार 06 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) है. बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये (32,721.96 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं. आईए जानते हैं बजट में क्या बड़े ऐलान किए गए हैं... UP Budget Live Streaming On UP Tak and News18 UP: यहां देखिए यूपी बजट का सीधा प्रसारण, इन क्षेत्रों पर योगी सरकार का है फोकस

अपराधों में आई कमी

सरकार ने सदन में बताया कि साल 2022 में वर्ष 2016 के मुकाबले डकैती में 80.31 प्रतिशत, लूट में 61.51 प्रतिशत हत्या में 32.45 प्रतिशत, बलवा में 51.65 प्रतिशत, गृहभेदन में 5.59 प्रतिशत, चोरी में 17.22 प्रतिशत, रोड होल्डअप में 100 प्रतिशत व फिरौती के लिए अपहरण में 43.18 प्रतिशत की कमी आयी है.

इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों में दहेज मृत्यु में 15.81 प्रतिशत, बलात्कार में 21.75 प्रतिशत व अपहरण में 9.17 प्रतिशत की कमी आयी है.

प्रदेश में एण्टी भू-माफिया पोर्टल पर अवैध कब्जे से सम्बन्धित 3,41,236 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें से 3,39,552 शिकायतें निस्तारित की गई.

Share Now

\