अयोध्या. साधु-संतों की ओर से राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण की मांग के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या में राम की काष्ठ प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कर्नाटक शैली में बनी राम की इस प्रतिमा का 7 जून को अनावरण किया जाएगा. इसके साथ ही महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे. अयोध्या शोध संस्थान भगवान राम की 7 फुट की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने जा रहा है. काष्ठ कला की दुर्लभ मूर्ति अयोध्या शोध संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित की जाएगी. यह आकर्षण का केंद्र होगी.
कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट एंड क्राफ्ट एंपोरियम से खरीदी गई मूर्ति अयोध्या के लिए एक और गौरव की बात है. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन आज, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
गौरतलब है कि योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. उससे पहले राम की लकड़ी की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है.
CM Yogi Adityanath will visit Ayodhya tomorrow to unveil the statue of Lord Rama at Ayodhya Shodh Sansthan. (File pic) pic.twitter.com/1ssVvw59Dq
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2019
बताना चाहते है कि 35 लाख रुपये खर्च करके खरीदी गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या के लिए गौरव का विषय होगी. इस मूर्ति को 2017 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है. 7 जून को न्यास अध्यक्ष गोपाल दास के जन्मोत्सव में शिरकत करने अयोध्या पहुंच रहे मुख्यमंत्री इस मूर्ति का अनावरण करेंगे.