पुरुलिया में CM योगी ने किया ममता सरकार पर हमला, कहा- बंगाल में BJP की सरकार आई तो TMC के गुंडे तख्ती लटकाकर घूमेंगे
योगी आदित्यनाथ (Photo Credit: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच लड़ाई अपने चरम पर है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  रोक के बावजूद मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया (Purulia) पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में  भ्रष्ट, अराजक और अलोकतांत्रिक तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में गरीब लोगों का शोषण हुआ, वह सारदा घोटाले में कथित तौर पर लिप्त अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रही हैं. सीएम योगी ने कहा कि भ्रष्टों को बचाने के लिए यहां की मुख्यमंत्री काम कर रही है. जब जांच में सहयोग करने की बात आई तो धरने पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री धरना देने के लिए बैठ जाए ये लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साल पहले यहां जब मुहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ हुआ, उस समय मुहर्रम के चलते दुर्गा जी के विसर्जन पर रोक लगा दिया गया. बंगाल को एक अराजक और बेईमान सरकार से मुक्ति दिलानी है. उन्होंने कहा कि जिस दिन बीजेपी की सरकार बंगाल में आएगी उस दिन के बाद टीएमसी के गुंडे गले में पट्टा लगा कर चलेंगे, वैसे ही जैसे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गुंडे पट्टा लटका कर चलते हैं और कहते हैं कि हमें बक्श दो हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे. यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने NRC की प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आने से मुझे रोका गया, पुरुलिया की जनता से बात करने के लिए मेरे हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया लेकिन मैं आप से बात करने के लिए सड़क मार्ग से आ गया. गौरतलब है कि पुरुलिया में जनसभा से पहले सीएम योगी का हेलीकॉप्टर झारखंड के बोकारो में लैंड हुआ. इसके बाद वह सड़क मार्ग से पुरुलिया में जनसभा वाले स्थान पर पहुंचे.

पुरुलिया पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक गतिविधियों में उलझी हुई है. उन्होंने कहा कि अपनी इन गतिविधियों को छिपाने के लिए वह मुझ जैसे 'संन्यासी' और 'योगी' को बंगाल की धरती पर कदम नहीं रखने दे रही है.