Nari Shakti Vandana Bill: महिला आरक्षण बिल यानी की नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में चर्चा हुई. चर्चा के बाद इस बिल पर राज्यसभा में भी वोटिंग हुई. इस बिल के पक्ष में 215 वोट डाले गए. सर्वसम्मति से यह बिल अब राज्यसभा से भी पारित हो गया. इस बिल के पक्ष में एक भी सांसद ने वोट नहीं डाला. सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे ऐतिहासिक विजय बताया.
एक दिन पहले ही संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला यह बिल लोकसभा में पास हुआ था. विधेयक पक्ष में 454 वोट पड़े थे, जबकि इसके विरोध में असदुद्दीन ओवैसी और उन्हीं की पार्टी के एक अन्य सांसद ने वोट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा से विधेयक पास होने के बाद ट्वीट किया था कि इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ लोकसभा में बिल पारित होने पर खुशी हुई. Women Reservation Bill: पीएम मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- देश की नारी शक्ति को नयी ऊर्जा प्रदान करेगा
Vice President informed the House that the motion for consideration of the Women’s Reservation Bill has been adopted with total consensus. He congratulated the members on the “historic” achievement. 215 members voted in favour of the motion with zero abstentions & disagreeing. pic.twitter.com/GMTFMxdZxp
— SansadTV (@sansad_tv) September 21, 2023
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को विशेष सम्मान सिर्फ विधेयक से नहीं मिल रहा है. इस विधेयक के प्रति सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच होना, ये हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बिल से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा. सभी सदस्यों और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और 'नारी शक्ति' को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आइए देश को एक मजबूत संदेश दें.