लोकसभा चुनाव 2019: कश्मीर के रण से अमित शाह ने भरा दम, कहा- दूसरे कार्यकाल में घुसपैठियों को कर देंगे देश से बाहर
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits: IANS)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर की एक रैली में घुसपैठियों पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि मोदी सरकार के अगले कार्यकाल में सभी घुसपैठियों को देश से बाहर कर दिया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के सुंदर बनी में रोहिंग्याओं को देश में घुसने से रोकने के लिए मोदी सरकार को श्रेय देते हुए दूसरे कार्यकाल की समाप्ति से पहले सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का वादा किया. शाह ने अवैध प्रवासियों को देश के लिए "दीमक" बताया. शाह में संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है.

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित इस सीमावर्ती शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने पूछा ‘‘बीजेपी सरकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा काम देश में रोहिंग्याओं की घुसपैठ को खत्म करना था. पीडीपी ने रोहिंग्याओं का स्वागत किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. शाह ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाया. राहुल गांधी के 2 सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी शाह ने जमकर निशाना साधा.

शाह ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर केरल की ओर भागे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि इस बार अमेठी में उनका हिसाब-किताब होना तय है. इस दौरान हिंदू आतंकवाद मुद्दे पर भी शाह ने कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं पर आतंकवाद का टैग लगाया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में लोकसभा का चुनवा होना है. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को यहां होगा जबकि 6 मई को यहां आखिरी चुनाव है. मतों की गिनती 23 मई को होगी.