
Delhi Assembly Election 2025 Results Live Streaming On ABP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वोटों की गिनती आज, 8 बजे से शुरू हो गई है. अब शाम तक नतीजे तय करेंगे कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी या भारतीय जनता पार्टी (BJP) 20 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी. इस चुनाव के लिए कुल 60.54% मतदान हुआ था. सुरक्षा को लेकर DCP वेस्ट दिल्ली विचित्र वीर ने बताया कि गिनती केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है. तिहाड़ जेल के पास के इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना और नतीजे आप ABP News लाइव पर देख सकते हैं. इसके अलावा वोटों की गिनती के साथ पल-पल की अपडेट आपको hindi.latestly.com पर भी मिलेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू
क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
बुधवार को जारी हुए ज्यादातर एग्जिट पोल ने BJP को बढ़त दी है. P-MARQ एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP को 39-49 सीटें, AAP को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. मेट्रिज़ ने BJP को 35-40, AAP को 32-37 और कांग्रेस को 1 सीट दी है. पीपल्स पल्स ने BJP को 51-60, AAP को 10-19 और कांग्रेस को 0 सीट दी है. हालांकि, WeePreside एग्जिट पोल में AAP को बढ़त दी गई है. इसके अनुसार, AAP को 46-52, BJP को 18-23 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख मुद्दे
BJP ने चुनाव प्रचार के दौरान AAP सरकार पर यमुना नदी की सफाई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन को लेकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AAP पर हमला बोलते हुए इसे "आपदा" और केजरीवाल के बंगले को "शीश महल" करार दिया. वहीं, AAP ने अपने शिक्षा मॉडल और सरकार के 11 साल के प्रदर्शन को चुनावी मुद्दा बनाया. केजरीवाल ने दावा किया कि अगर BJP सत्ता में आई तो फ्री शिक्षा बंद कर दी जाएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रैलियां कीं और AAP नेताओं को दिल्ली शराब नीति घोटाले में घेरने की कोशिश की. हालांकि, कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन पिछले दो चुनावों से बेहद कमजोर रहा है.