नई दिल्ली. भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (भारिप) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने चुनाव आयोग को ही धमकी दे डाली है. प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) का कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह चुनाव आयोग को कम से कम दो दिनों के लिए जेल में भेज देंगे. बता दें कि यवतमाल में एक रैली को संबोधित करते हुए आंबेडकर ने चुनाव आयोग को पक्षपातपूर्ण बताया.
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टियों को पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) पर बात न करने का निर्देश देने के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'मैं यह जानना चाहता हूं कि हमें पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले के बारे में बात करने की इजाजत क्यों नहीं है जबकि संविधान इसकी इजाजत देता है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश आंबेडकर ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाए
Prakash Ambedkar, the grandson of BR Ambedkar, said he would jail Election Commission for two days if voted to power
Read @ANI Story | https://t.co/3xtylYCoAE pic.twitter.com/ccDNxeHAcB
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2019
प्रकाश (Prakash Ambedkar) ने चुनाव आयुक्त को देख लेने की धमकी देते हुए कहा, 'यदि हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम चुनाव आयुक्त को देख लेंगे। हम उन्हें दो दिनों के लिए जेल में रखेंगे. आयोग अब निष्पक्ष नहीं है. वह भाजपा के सहयोगी के तौर पर काम कर रहा है.
ज्ञात हो कि प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) सोलापुर (Solapur) और अकोला (Akola) लोकसभा सीट से वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं जोकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, भारिप बहुजन संघ और जनता दल सेक्युलर का महाराष्ट्र के लिए किया गया गठबंधन है. प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) का कहना है कि बीवीए का मुख्य मुकाबला भाजपा-शिवसेना गठबंधन से है.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि हमने कांग्रेस को एक फॉर्मूला सुझाया था लेकिन उसने स्वीकार नहीं किया. इसलिए उसके साथ गठबंधन नहीं करेंगे.