Delhi Assembly Elections 2025: 'मनीष हारा तो मेरी पत्नी रोने लगी...', दिल्ली चुनाव के नतीजों पर बोले कुमार विश्वास, देखें VIDEO
Photo- ANI

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को भारी नुकसान हुआ है, जहां अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली सीट, अवध ओझा पटपड़गंज सीट और सौरभ भारद्वाज, ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव हार चुके हैं. इस बीच, AAP के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज न्याय हुआ है और दिल्ली अब भ्रष्टाचार के चंगुल से मुक्त हो चुकी है. कुमार विश्वास ने BJP को जीत की बधाई देते हुए कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पार्टी दिल्ली की जनता के लिए काम करेगी.

उन्होंने आगे कहा, "यह अहंकार का अंत है. दूसरे राजनीतिक दल इससे सीखेंगे और आगे अच्छा काम करेंगे. यह केजरीवाल की ईश्वरीय हार है."

ये भी पढें: Swati Maliwal on Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की हार पर स्वाति मालीवाल का तंज, ‘अहंकार रावण का भी नहीं बचा था’

दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद बोले कुमार विश्वास

मनीष हारा तो मेरी पत्नी रोने लगी: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जंगपुरा से हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब हमें सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी, जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं. क्योंकि मनीष ने उनसे कहा था कि अभी मेरे भीतर दम है. मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया."

दिल्ली में BJP की ऐतिहासिक जीत

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनना तय माना जा रहा है. पार्टी 48 सीटों पर आगे है, जबकि AAP सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है. कुमार विश्वास के बयान से साफ है कि दिल्ली की राजनीति में इस चुनाव के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.