Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार को लोकसभा टिकट दिए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है. इसलिए वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं, उन्हें लेकर झुनझुना बजा रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि दुनिया की कोई ताकत नहीं है, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी को हरा सके.
मनोज तिवारी को कोई नहीं हरा सकता: गिरिराज
#WATCH बेगुसराय, बिहार: उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को लोकसभा टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है... तो वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं उन्हें लेकर वे झुनझुना बजा रहे हैं... दुनिया की कोई… pic.twitter.com/2DsGhCQX7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
वहीं, इस बयान पर कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये बात तो भाजपा के ऊपर भी लागू होती है. कांग्रेस पार्टी में हारे हुए लोगों का भाजपा में उनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जा रहा है. गिरीराज सिंह किस मुंह से ये बात कह रहे हैं? वे ऐसे ही भटकाने वाले बयान देंगे, इधर-उधर की बातें करेंगे, लेकिन हम रोजी-रोटी, कपड़ा-मकान पर टिके रहेंगे.
कांग्रेस के हारे नेताओं का BJP में हो रहा स्वागत: कन्हैया कुमार
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "ये बात तो उनके(भाजपा) ऊपर भी लागू होती है। बहुत सारे लोग थे जो कांग्रेस पार्टी में हार गए थे और अब भाजपा में उनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जा रहा है... वे(गिरीराज… https://t.co/Tfpk6bU3H0 pic.twitter.com/G8bjdgr2yf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से किसकी जय होगी और किसकी पराजय. यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन सच तो यह है कि इस सीट से मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. फिलहाल, हमें नतीजों के लिए 4 जून का इंतजार करना चाहिए.