West Bengal: अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा, बोलपुर में लोक गायक के घर दोपहर का खाया खाना- देखें तस्वीरें
अमित शाह (Photo Credits ANI)

कोलकता: केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर शनिवार से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हैं. उनके दौरे का आज आखिरी दिन हैं. उनका यह दौरा अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर हैं. वहीं शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद उन्होंने कल मिदनापुर जिले में एक किसान के घर पर दोपहर भोजन किया. जबकि आज उन्होंने ने बीरभूम ज़िले के बोलपुर में एक लोक गायक (Baul singer) के घर पर दोपहर का भोजन दिया.  इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता मुकुल रॉय, दिलीप घोष के साथ ही पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी भोजन किया.

वहीं शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल पहुंचने पर टीएमसी से इस्तीफा देने वाले विधायक शुभेंदु अधिकारी के साथ पांच विधायक एवं एक सांसद समेत 34 अन्य नेता बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के बाद अमित शाह ने ममता बनर्जी को तंज सकते हुए कहा कि चुनाव आते-आते पार्टी में दीदी अकेली रह जाएंगी. हालांकि यह और बात है कि टीएमसी की तरफ से कहा जा रहा है कि पार्टी से जाने वाले नेता भले ही पार्टी छोड़कर जाए. लेकिन राज्य की जनता टीएमसी के साथ हैं. यह भी पढ़े: Amit Shah in West Bengal: अमित शाह ने रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि, विश्व भारती यूनिवर्सिटी में ले रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद

केंद्रीय मंत्री आज दिल्ली वापस लौटने से पहले अपने अन्य कायर्क्रम समाप्त करने के बाद शाम को शाम 4 बजे- बोलपुर में हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक 1 किमी का रोड शो करेंगे. इसके बाद शाम 4.45 बजे- केमिला कुटीर रिसॉर्ट पर प्रेस वार्ता करेंगे. प्रेस वार्ता को लेकर कहा जा रहा है अमित शाह अपने दिवसीय दौरा खत्म करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात कर सकते हैं.