लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वोट पाने के लिए मतदाताओं के बीच रुपये बांटने के लिए हवाला माध्यम का इस्तेमाल कर रही है और कानून लागू करने वाली एजेंसियां इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यह बात बारासात लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेड प्लस सुरक्षा के तहत रुपये ले जाये जा रहे हैं और हवाला के माध्यम से लोगों के बीच पैसे बाटें जा रहे हैं.
West Bengal CM in North 24 Paragana: Why should so much money be spent on elections? How is so much money being circulated through Hawala? Y'day, one BJP candidate was caught with crores of Rupees. Even today BJP leaders with Z+, Y+ security are bringing boxes filled with money. pic.twitter.com/Q3pKegeS3V
— ANI (@ANI) May 10, 2019
बंगाल की CM बनर्जी ने आगे कहा कि , ‘भाजपा रात के दौरान उस समय यह अभियान चला रही है जब चुनाव प्रचार समाप्त हो जाता है. यह बेहद आश्चर्यजनक है कि कानून लागू करने वाली कोई भी एजेंसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हमें इस पर नजर रखने की जरूरत है.' उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एक उम्मीदवार को करोड़ों रुपये ले जाते हुए पकड़ा गया था.
वहीं ममता बनर्जी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए आधारहीन बताया है. CM के आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गये हवाला के आरोप 'आधारहीन' हैं. वहीं दिलीप घोष ने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता खुद ही प्रदेश में वोटों के लिए रुपये बांट रहे हैं.