पश्चिम बंगाल दौरे पर जे.पी. नड्डा, BJP नेताओं के साथ जगदानंदपुर गांव में किसान के घर पर खाया खाना- देखें तस्वीरें

पश्चिम बंगाल दौरे पर जे.पी. नड्डा, BJP नेताओं के साथ जगदानंदपुर गांव में किसान के घर खाया खाना

जे.पी. नड्डा किसान के घर खाया खाना (Photo Credits ANI)

कोलकता: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal)  के कटवा स्थित प्रसिद्ध राधा गोबिंद मंदिर (Radha Govind Temple) में पूजा-अर्चना कर राज्य के दौरे की शुरूआत की. उन्होंने इस दौरान बंगाल की प्रगति और सभी के कल्याण की कामना की. मंदिर में दर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने बर्धमान जिले के कटवा में किसान ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में ममता का जाना निश्चित है, बीजेपी का आना तय है. वहीं अपना कार्यक्रम खत्म करने के बाद उन्होंने राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और दूसरे बीजेपी नेताओं के साथ जगदानंदपुर गांव में एक किसान के घर पर खाना खाया.

सभा में किसानों को संबोधन करने के बाद जेपी नड्डा ने बंगाल में एक मुट्ठी चावल अभियान शुरू किया. राज्य में शुरू किये गए 'एक मुट्ठी चावल' अभियान के बारे में नड्डा ने कहा "एक मुट्ठी चावल जो मैंने किसानों से दान लिया है और आगे जाकर गांव में भी उनसे दान लेने वाला हूं. आज से 24 तारीख तक हमारे कार्यकर्ता 40 हजार ग्राम सभाओं में जाकर किसानों से अन्न लेंगे और दुर्गा मां की सौगंध खाएंगे कि उनकी लड़ाई बीजेपी का कार्यकर्ता लड़ेगा. यह भी पढ़े: West Bengal: अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा, बोलपुर में लोक गायक के घर दोपहर का खाया खाना- देखें तस्वीरें

वहीं पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसानों के हित में मोदी सरकार के कार्यो को गिनाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की भी 17 मंडियाई नाम से जुड़ चुकी हैं. इन मंडियों के माध्यम से किसान अपना सामान देश के किसी भी कोने में अच्छे दाम पर बेच सकता है. उन्होंने कई अन्य विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां ईस्ट वेस्ट मेट्रो बन रही है, जिस पर लगभग 8 हजार 575 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.

Share Now

\