नई दिल्ली, 09 मार्च 2021. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग (Kolkata Fire) लगने की खबर से हड़कंप मच गया है. इस आग की चपेट में आने से नौ लोगों की जान चली गई है. मरने वाले नौ लोगों में चार फायर फाइटर दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिस वाले का समावेश है. इस हादसे में मरने वाले के परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऐलान किया है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही सूबे की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी गई है. यह भी पढ़ें-Delhi Fire: दिल्ली के प्रताप नगर में कॉस्मेटिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, 1 की मौत, कई जख्मी
ANI का ट्वीट-
#UPDATE | PM Narendra Modi has approved an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from Prime Minister's National Relief Fund for the next of kin of those who have lost their lives due to the tragic fire in Kolkata. Rs 50,000 would be given to those seriously injured: PMO https://t.co/3LzPVccMhi
— ANI (@ANI) March 9, 2021
वहीं इस हादसे के बाद मौके पर सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची. सरकार में मंत्री सुजीत बोस और फिरहाद हाकिम भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता आग हादसे पर दुख जताया है.