Delhi Fire: दिल्ली के प्रताप नगर में कॉस्मेटिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, 1 की मौत, कई जख्मी
दिल्ली के प्रताप नगर में लगी आग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के प्रताप नगर (Pratap Nagar) इलाके में शनिवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने ही मौके पर दो दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. फायर ब्रिगेड की 28 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. दिल्ली में नगर निगम के पांच वार्डों के लिए प्रचार समाप्त हुआ, मतदान रविवार को

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 47 मिनट पर मिली. अभी आग बुझाने का काम चल रहा है. हालांकि यह नियंत्रण में है. फायर ब्रिगेड के मुताबिक, फैक्ट्री में एक जला हुआ शव मिला. फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री है. फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, नेल पॉलिश, बच्चों के खिलौने और बैग बनाए जाते हैं. आग बुझाने के दौरान घायल हुए फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई है. हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 35 से 40 मजदूर सो रहे थे.