West Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में अब तक 36 फीसदी मतदान, अभी तक की स्थिति शांतिपूर्ण
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: देश में कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप के बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजकर 37 मिनट तक 6 जिलों की 45 सीटों पर 36.02 फीसदी मतदान हुए हैं. सीतलकुची की घटना के बाद चुनाव आयोग बेहद सतर्क है, जहां केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे इसलिए पांचवें दौर के चुनाव के लिए भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में शनिवार को जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है. मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मी हालत पर कड़ी नजर रखे हैं और कुछ घटनाएं सामने आईं जिन्हें संभाल लिया गया.

उन्होंने कहा, “अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. कुछ घटनाएं सामने आईं जिनका केंद्रीय बलों ने निराकरण कर दिया.” उन्होंने कहा, “जिन छह जिलों में मतदान हो रहा है वहां हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल हैं. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्य बल (क्यूआरटी) मिनटों में वहां पहुंच जाएगा. इस समय कहीं भी किसी बड़ी समस्या का समाचार नहीं मिला है.”

दक्षिण बंगाल में उत्तर 24 परगना, पूर्व वर्धमान और नादिया तथा उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों की 45 सीटों पर मतदान जारी है. गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए. कई जगहों पर मतदाता बिना मास्क के दिखाई दिए और सुरक्षाबलों ने उन्हें मास्क, सेनिटाइजर और दस्ताने उपलब्ध कराए.

इन निर्वाचन क्षेत्रों में सेवा मतदाताओं सहित कुल मतदाताओं की संख्या 1,13,73,307 है, जिनमें से 57,35,766 पुरुष और 56,11,354 महिलाए हैं. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 15,789 है, जिसमें 12,263 मुख्य और 3,526 सहायक बूथ शामिल हैं. 80 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,79,634 है, जबकि 60,198 पीडब्ल्यूडी (शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति) मतदाता हैं. सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 2,5963 है, तीसरे लिंग के मतदाता 290 हैं, जबकि विदेशी मतदाता 133 हैं.