
Mamata Banerjee on Bangladeshi Terror Links: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के उन आरोपों को सख्ती से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि उनका संबंध बांग्लादेश के आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से है. विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने साफ कहा कि अगर भाजपा इस बात को साबित कर दे, तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेता और विधायक बिना किसी सबूत के झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने की बात भी कही.
ममता ने कहा, "अगर भाजपा विधायक यह साबित कर दें कि मेरे आतंकियों या कट्टरपंथियों से संबंध हैं, तो मैं एक पल भी मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहूंगी. झूठे आरोप झेलने से बेहतर है कि मैं मर जाऊं."
ये भी पढें: CM ममता बनर्जी का बांग्लादेशी आतंकवादियों के साथ संबंधों से इनकार, भाजपा को आरोप साबित करने की चुनौती दी
बांग्लादेश के तनाव का असर बंगाल में नहीं
ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं हैं, लेकिन उनकी सरकार की कोशिशों से पश्चिम बंगाल में शांति बनी हुई है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर नफरत फैलाने और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया.
'धर्म कोई व्यापार की चीज नहीं'
भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती है और सभी समुदायों के विकास के लिए काम करती है. उन्होंने कहा, "धर्म एक व्यक्तिगत आस्था है, इसे बेचा नहीं जाना चाहिए. भाजपा धर्म को व्यापार बना रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते."
अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या इस मुद्दे पर कोई नई सियासी हलचल होती है.