West Bengal by-Elections Result 2022: पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Parliamentary Seat) और बालीगंज विधानसभा सीट (Ballygunge Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो चुकी है. हालांकि दोनों ही जगहो पर शुरुआती रुझान बीजेपी के लिए अच्छे नहीं आये है. चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार आसनसोल (Asansol) में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से चुनावी रण में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) तो वहीं बालीगंज (Ballygunge) विधानसभा सीट पर बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) आगे चल रहे है. कुछ महीनों पहले ही बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने बताया, मैं बहुत आशावादी हूं. विपक्ष की वो बातें बेकार हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि गलत वोटिंग हुई है. शत्रुघन सिन्हा का जीतना भी तय है. 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में आसनसोल और बालीगंज में क्रमश: 66.42 फीसदी और 41.23 फीसदी मतदान हुआ था. पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे, जबकि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में 2.5 लाख लोग वोट डाल सकते थे.
आसनसोल सीट बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (BJP) से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी. वहीं, बालीगंज के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी.
As per official early trends by the Election Commission, TMC leads on the Asansol Parliamentary seat in West Bengal as counting for the by-election gets underway.
TMC had fielded Shatrughan Sinha from the constituency, BJP had fielded Agnimitra Paul. pic.twitter.com/sbEATsd1oF
— ANI (@ANI) April 16, 2022
तृणमूल ने आसनसोल में गुजरे जमाने के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है, जहां हिंदी भाषी लोगों की आबादी काफी अधिक है, जबकि बीजेपी ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को प्रत्याशी बनाया है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी आगे चल रही है, मतगणना जारी है। pic.twitter.com/8jXIa8NRkC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
वहीं, बालीगंज में तृणमूल ने बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी की कीया घोष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) की सायरा शाह हलीम से है. दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं.