West Bengal: बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश शॉ समेत तीन गिरफ्तार, गोली मारो नारेबाजी पर ममता सरकार हुई सख्त

इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश शॉ और दो पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सुरेश शॉ और दो पार्टी कार्यकर्ताओं को चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि चुनाव से पहले कई नेताओं के बयान के कारण जमकर हंगामा हुआ है. इससे पहले यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने ममता बनर्जी को 'इस्लामिक आतंकवादी' बताया और दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपने राज्य में विधानसभा चुनाव होने पर पड़ोसी बांग्लादेश में शरण लेनी होगी.

नारेबाजी करते बीजेपी के कार्यकर्ताओं ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोलकाता:- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) की तारीखों का ऐलान भले ही अभी तक नहीं हुआ हो. लेकिन राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ता मैदान में डट गए हैं. सियासी रण में जीत के लिए एक भी हथकंडा कोई छोड़ना नहीं चाहता है. इसी बीच बीजेपी की एक रैली का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को' के नारे लगाते दिख रहे हैं. जिसे लेकर ममता बनर्जी की सरकार ने सख्त तेवर अख्तियार किया है.

इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश शॉ और दो पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सुरेश शॉ और दो पार्टी कार्यकर्ताओं को चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि चुनाव से पहले कई नेताओं के बयान के कारण जमकर हंगामा हुआ है. इससे पहले यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने ममता बनर्जी को 'इस्लामिक आतंकवादी' बताया और दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपने राज्य में विधानसभा चुनाव होने पर पड़ोसी बांग्लादेश में शरण लेनी होगी. दिल्ली: बीजेपी ने बंगाल सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर किया मंथन.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हा वीडियो हुगली का है. जहां पर बीते दिन शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी की अगुवाई में रैली निकाली गई थी. इस रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. इसी में ये नारेबाजी देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को' हुई थी. फिलहाल बंगाल पर सभी दलों की नजरें टिकी हैं. बीजेपी यहां अपने मिशन 200 को सफल बनाने में जुटी है. वैसे हाल में सी वोटर के सर्वे में ममता बनर्जी सबसे पसंदीदा सीएम के तौर पर उभर कर सामने आयी हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए सूबे में उन्हें 48.8 फीसदी वोट मिले हैं.

Share Now

\