दिल्ली: बीजेपी ने बंगाल सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर किया मंथन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 21 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बुधवार की शाम पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में पांच राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ. आगामी समय में पश्चिम बंगाल (West Bengal), असम, केरल, तमिलनाड (Tamil Nadu) और पुदुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समीक्षा की.

राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बुधवार की शाम सात बजे से केंद्रीय मुख्यालय पर बैठक शुरू हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, सीटी रवि, डी. पुरंदेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सभी महासचिवों ने राज्यों में चुनावी अभियानों को लेकर अपनी राय दी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति 22 जनवरी बैठक का करेगी आयोजन, उठेंगे चैट लीक और किसानों के मुद्दे

बंगाल को लेकर हुई एक और बैठक :

बीजेपी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में जहां पांच राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ, वहीं दूसरी बैठक में सिर्फ पश्चिम बंगाल की चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल के सभी जोन के इंचार्ज भी बुलाए गए थे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में उपस्थित हुए. पश्चिम बंगाल में दो सौ सीटें जीतने के लिए बूथस्तर की रणनीति पर चर्चा हुई. फरवरी से पार्टी लगातार बड़े नेताओं की सभाएं कराएगी.