WB Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस दो दिनों में प्रत्याशियों के नामों की करेगी घोषणा
कांग्रेस चुनाव चिन्ह (Photo Credits ANI)

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. जीत को लेकर राजनीतिक पार्टी के नेता मैदान में उतर चुके हैं. चुनाव के इस सरगर्मी के बीच राजनीतिक पार्टियां किस उम्मीदवार को कहां से टिकट दिया जाए गुडा-गणित में लग गई हैं. पश्चिम बंगाल में इसी चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस पार्टी आगामी दिनों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने जा रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने लोगों को सोमवार को इसके बारे में जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल में आयोजित एक प्रेस संवाददाता में अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया के बातचीत में कहा कि अब तक लेफ्ट के साथ हुई चर्चा के अनुसार, आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 92 सीटों आई हैं. वहीं बाकी अन्य सीटों पर चर्चा की जाएगी. बंटवारे के बाद जो सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. इन सीटों के पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा दो दिनों में की जाएगी. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस 92 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अधीर रंजन चौधरी बोले-लेफ्ट के साथ अब तक 193 सीटों पर हुई है चर्चा

पश्चिम बंगाल के 294 सीटों में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच 193 सीटों पर समझौता हो चुका है. 101 सीटें लेफ्ट के खाते में तो 92 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है.  बाकी बचे हुए सीटों पर फैसला होना बाकी है. बचे हुए सीटों पर जल्द ही फैसला होने वाला हैं.

बात दें कि पश्चिम बंगाल में राज्य की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोट डाले जायेंगे. पहले चरण में 27 मार्च, दूसरे में चरण में 1 अप्रैल, तीसरे में 6, चौथे में 10, पांचवे में 17, छठे में 22, सातवें में 26 और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 2 मई को की जायेगी उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे.