WB Assembly Elections 2021: अधीर रंजन चौधरी का टीएमसी पर पलटवार, कहा-बंगाल में तृणमूल नहीं कांग्रेस-लेफ्ट कर सकते हैं भाजपा का मुकाबला

पश्चिम बंगाल में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी और टीएमसी के नेता आमने-सामने हैं. इसी कड़ी में बंगाल की ममता सरकार में राज्य मंत्री तापस रॉय के एक बयान को लेकर अब टीएमसी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड गई है. तापस ने एक बयान में कहा कि बीजेपी के खिलाफ सिर्फ टीएमसी मुकाबला कर सकती है. उनके इस बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर पलटवार किया है. चौधरी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल नहीं कांग्रेस-लेफ्ट भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं.

अधीर रंजन चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 14 फरवरी 2021. पश्चिम बंगाल में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (WB Assembly Elections 2021) के मद्देनजर सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी और टीएमसी के नेता आमने-सामने हैं. इसी कड़ी में बंगाल की ममता सरकार में राज्य मंत्री तापस रॉय के एक बयान को लेकर अब टीएमसी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड गई है. तापस ने एक बयान में कहा कि बीजेपी के खिलाफ सिर्फ टीएमसी (TMC) मुकाबला कर सकती है. उनके इस बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने टीएमसी पर पलटवार किया है. चौधरी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल नहीं कांग्रेस-लेफ्ट भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि TMC भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती है. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी का गठबंधन ही भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं. बंगाल के लोगों को महसूस हो रहा है कि बंगाल में भाजपा और TMC पर भरोसा करने की बजाए कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के गठबंधन पर भरोसा किया जाए. यह भी पढ़ें-WB Assembly Elections 2021: चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने BJP को ललकारा, कहा- जब तक जीवित हूं, रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि बशीरहाट से टीएमसी विधायक ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन में बीजेपी के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की ताकत नहीं है. सिर्फ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ही भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को टीएमसी में शामिल हो जाना चाहिए.

Share Now

\