WB Assembly Elections 2021: चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने BJP को ललकारा, कहा- जब तक जीवित हूं, रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी
ममता बनर्जी (Photo Credits ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन इससे पहले ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जीत को लेकर अभी से बीजेपी और टीएमसी के बीच बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीजेपी के नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को कदम कदम पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि उनके के हौसले पस्त हो जाए. लेकिन देखा जा रहा है कि बीजेपी (BJP) के नेता टीएमसी प्रमुख को जितना ही घेरने की कोशिश कर रहे हैं. ममता बनर्जी के हौसले उतने ही बुलंद हो रहे है. मंगलवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद में कुछ ऐसा ही  देखने और सुनने को मिला.

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में एक रैली का आयोजन किया गया था. रैली में शामिल होने पहुंची टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी को ललकारते हुए इशारा किया कि मै कमजोर नहीं बल्कि एक मजबूत इंसान हूं. हमेशा अपना सिर ऊंचा रखती हूं. जब तक मैं जिंदा रहूंगी रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी. वहीं टीएमसी प्रमुख ने कहा हम बंगाल में एनपीआर (NPR) की अनुमति नहीं देंगे. मैं कभी इसकी इजाजत नहीं दूंगी. यही वजह है कि वे मेरे खिलाफ हैं. यह भी पढ़े: WB Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में रैली के दौरान जेपी नड्डा की माइक हुई खराब, बोले- मंच बदल सकता है, इरादे नहीं; देखें वीडियो

वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर जेपी नड्डा मंगलवार को बंगाल में ही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की खोई हुई सांस्कृतिक विरासत लौटाने का वादा करते हुए ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर बरसे. बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ में एक सभा को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा, "अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी और उनके पिता शिशिर अधिकारी के बारे में जो कहा है, मैं उन शब्दों का उच्चारण भी नहीं कर सकता. पावर आसानी से उनके पास आ गई है और यही कारण है कि वह नहीं जानते कि इसका सम्मान कैसे किया जाए.

.