कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. दोनों एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं, एक ओर जहां अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा तो वहीं ममता बनर्जी ने भी उनके आरोपों पर पलटवार किया है. 24 परगना जिले में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वो पहले अभिषेक से लड़ें फिर बाद में मुझसे लडें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह (Amit Shah) को चुनौती देती हूं कि वो अपने बेटे जय शाह (Jay Shah) को राजनीति में लाएं.
ममता ने कहा कि मैंने अभिषेक बनर्जी से लोगों और पार्टी के लिए काम करने और राज्य सभा में जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वो लोकसभा के लिए लोगों द्वारा चुने जाना चाहते हैं. मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वे अपने बेटे को राजनीति में लाएं.
देखें ट्वीट-
I asked him (Abhishek Banerjee) to work for people and the party and go to Rajya Sabha but he said he wanted to be elected by people for Lok Sabha... I challenge Amit Shah to bring his son into politics: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/7ITpJ7pfwN
— ANI (@ANI) February 18, 2021
इससे पहले ममता ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि हर रोज आप (अमित शाह) भाईपो (भतीजे) कह रहे हैं. आपका बेटा भी मेरा भतीजा है, इसलिए अगर आपको दीदी और भतीजा कहना है तो मैं आपको चुनौती देती हूं कि आप पहले अभिषेक बनर्जी और फिर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. ममता ने अमित शाह के बेटे को लेकर सवाल किया कि मैं उनसे पूछती हूं कि जय शाह बीसीसीआई में कैसे घुसा? वो कैसे इतना अमीर बन गया. यह भी पढ़ें: WB Assembly Election 2021: अमित शाह ने TMC पर लगाया अम्फान के बाद मिले पैसों में घोटाले का आरोप, कहा-बीजेपी की सरकार बनने पर दोषियों को भेजेंगे जेल
देखें ट्वीट-
Every day you (Amit Shah) are saying 'Bhaipo' (nephew). Your son is also my nephew. So, if you have to say Didi and nephew, then, I challenge Amit Shah to first contest elections against Abhishek Banerjee and then me: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) February 18, 2021
गौरतलब है कि ममता यहीं नहीं रूकी उन्होंने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि वे कहते हैं कि बंगाल में सरस्वती पूजा नहीं होने देंगे. उन्हें मां काली और मां दुर्गा के बारे में पता नहीं है, लेकिन बंगाल में राजनीति करना जरूर चाहते हैं. भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए ममता ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले ही ज्यादा चीखते और चिल्लाते हैं. मैंने इतना झूठ बोलने वाला गृह मंत्री कभी नहीं देखा, जो रोज बंगाल आ रहा है और जनता से झूठ बोल रहा है.