पटना, 7 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण (Third Phase) के तहत शनिवार को सुबह सात बजे से 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. अंतिम चरण में राज्य के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 2.35 करोड से अधिक मतदाता (Voters) अपने मताधिकार (Voting) का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1094 पुरूष तथा 110 महिला शामिल है. सबसे अधिक 31 प्रत्याशी गायघाट से हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट तथा बहादुरगंज से हैं.
Bihar: Voters cast votes at polling booth number 195 and 196 in Kishanganj in the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/pjBrsVSOnF
— ANI (@ANI) November 7, 2020
इस चरण में सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जबकि चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सीमांचल क्षेत्रों में सुरक्षा के और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर तथा 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान हो चुका है. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.