बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- संन्यासी को वोट नहीं दिया तो पाप दे जाऊंगा

बताना चाहते है कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) शुक्रवार को उन्नाव में चुनाव प्रचार के सिलसिले में आए थे.

साक्षी महाराज (Photo Credit; Facebook)

नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) के उन्नाव से प्रत्याशी साक्षी महराज (Sakshi Maharaj) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बताना चाहते है कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) शुक्रवार को उन्नाव में चुनाव प्रचार के सिलसिले में आए थे. उन्होंने कहा कि मैं एक संन्यासी हूं और एक संन्यासी जब भिक्षा मांगता है और उसे भिक्षा नहीं मिलती तो गृहस्थी के पुण्य ले जाता है, अगर एक संन्यासी को वोट नहीं दिया तो मैं अपने पाप आपको दे जाऊंगा.

साक्षी (Sakshi Maharaj ) ने कहा कि मैं जो कुछ कह रहा हूं, वह शास्त्रोक्त या शास्त्रों में कही गई है. मैं धन या दौलत नहीं मांग रहा हूं. लोगों से वोट मांग रहा हूं, जिससे 125 करोड़ देशवासियों की किस्मत बदलनी है. उन्होंने यह भी कहा चुनाव जिताओगे तो काम काम होगा. अगर हार गया तो मंदिर में जाकर भजन-कीर्तन करूंगा. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: साक्षी महाराज के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में केस दर्ज

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मतदान कन्यादान करने के बराबर होता है, इसलिए सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गठबंधन (SP-BSP-RLD) का कोई असर नहीं है. पहले ये लोग एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे. आज वही लोग एक साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को हटाने में लगे हुए हैं.

बता दें कि पिछले दिनों टिकट को लेकर पार्टी को धमकी भरा तेवर दिखाने वाले साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) टिकट हासिल करने में सफल रहे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्नाव से साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj ) को एक बार फिर टिकट दिया है.

Share Now

\